Tata Tigor iCNG Top Highlights IN HINDI | Promeet Ghosh

2024-02-26 1,244

टाटा टिगोर iCNG AMT भारतीय ऑटो जगत की गेम-चेंजर है। यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा वाली देश की पहली CNG सेडान है। अपने शानदार डिज़ाइन के साथ यह कार सीएनजी बटन और फ्यूल इंडिकेटर सहित कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। सीएनजी और पेट्रोल के साथ इसमें पावरफुल 1.2L इंजन मिलता है। 10 लाख के बजट में यह कार सुविधा, सुरक्षा और प्रदर्शन के मामले में बहतरीन है। इस वीडियो में जानिए कार की डिटेल्स